दो लाख देकर बना "IPS" बिहार का लड़का बना IPS पूरी सच्चाई

 Bihar Ke Fake IPS: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा पुलिस ने एक 18 साल के लड़के को किया गिरफ्तार । लड़का नकली पिस्तौल लिये था और IPS की वर्दी पहने हुए था। मैट्रिक पास युवा IPS वर्दी पहनकर सबसे पहले अपने गांव गया। वहां सभी लोगों ने उसे बहुत बधाई दी। और मां को बताया कि उसे पुलिस की नौकरी मिल गई हैं । भोली मां भी  उसकी यह बात मान गई







Bihar Fake IPS: पुलिस ने फर्जी IPS के पास से एक पल्सर बाइक बरामद की और उसे अपनी हिरासत मे लिया गया।







Bihar Fake IPS: पुलिस ने फर्जी IPS के पास से एक पल्सर बाइक बरामद की और उसे अपनी हिरासत मे लिया गया।






सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मिथलेश कुमार नामक लड़के का है। जानकारी के मुताबिक ये लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहने बाला था । मिथलेश IPS की वर्दी पहनकर घर से बाहर निकला था, इस दौरान वो सिकंदरा चौक पर कुछ सामान खरीदने के लिए रुका था । वहां पर उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। और लोगों को शक होने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया। मिथलेश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सबसे पहले मिथलेश के होश उड़ गए।





बिहार में कुछ दिनों में दो IPS अधिकारी त्यागपत्र दे चुके हैं। दोनों अफसर तेज तर्रार माने जाते हैं। इसबीच एक और IPS अफसर सुर्खियों में आ गया है जिसका नाम मिथिलेश था। यह एक ऐसा आईपीएस माना जाता है, जिसने UPSC की परीक्षा तो नहीं पास की, लेकिन 2 लाख रुपये देकर जरूर अफसर बन गया। पुलिस को जब पता चला तो सारी पोल खुल गई। और उसके चलते सिकंदरा पुलिस ने 18 साल के मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मिथिलेश IPS की वर्दी पहनकर नकली पिस्तौल लेकर सड़कों पर घूम रहा था। पुलिस ने मिथिलेश के पास से एक पल्सर बाइक बरामद की है।




10वीं पास मिथिलेश कुमार 2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS अधिकारी बना है। जिससे वह आज पुलिस की कस्टडी में है






मामा से दो लाख रुपये कर्ज लेकर दिया



Fake IPS अधिकारी बने मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में आईपीएस बनने का ऑफर दिया था। उसने IPS बनाने के लिए 2 लाख रुपए दिए हैं। खेरा गांव के युवक का नाम मनोज सिंह ने उसके शरीर का नाप लिया और उसके दूसरे दिन बुलाकर उसे IPS की वर्दी, बैच और पिस्टल दिया। इसके बाद कहा कि आज से तुम IPS Officer हो जिस की मिथिलेश बहुत खुश हो गया। इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। युवक ने बताया कि उसने अपने मामा से 2 लाख उधार पैसे लेकर फर्जी आईपीएस बनाने वाले मनोज सिंह को दिए।




पुलिस अधिकारी ने कही ये बात,

SDPO सतीश सुमन ने बताया कि मिथलेश नामक लड़के लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। Fake IPS की वर्दी में मिथलेश को गिरफ्तार किया गया है। अगर मिथलेश कुमार कि यह बात सही होती है तो सही मायने में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस की वर्दी ली है, तो जमुई पुलिस के सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि पुलिस उस गिरोह का भांड फोरेन में जरूर सक्षम होगी । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।......




हमारा भारत महान जय बुंदेल जय बुंदेलखंड 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!